Breaking News

शेख़ हसीना के नफ़रती भाषण हटेंगे

ढाका । बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल (आईसीटी) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के सोशल मीडिया और मीडिया पर मौजूद नफ़रती भाषणों को हटाने का आदेश दिया है। अदालत ने बांग्लादेश दूरसंचार विनियामक आयोग (बीटीआरसी) को आदेश दिया कि जितना जल्दी हो सके शेख़ हसीना के नफ़रती भाषण सभी तरह के मीडिया से हटाए जाएं।

गुरुवार को ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता वाले तीन न्यायाधीशों ने ये आदेश दिया। बीते कुछ दिनों से शेख़ हसीना के भाषणों के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शेख़ हसीना अपना देश छोड़कर भारत आ गईं थीं और अब भी यहीं हैं।
भाषणों पर बैन की मांग करने वाले वकीलों ने कहा, अभियुक्तों में से एक शेख़ हसीना के बयान और फोन पर हुई बातचीत के ऑडियो कुछ सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लीक किए गए हैं। इसके कारण अंतरिम सरकार की उनके खिलाफ़ की जा रही जांच में बाधा आ सकती है।
वकीलों ने बताया, नफ़रती भाषण पूरी दुनिया में अपराध है, इसलिए हमने इस पर रोक लगाने के लिए अपील की थी और ऐसे जो भी भाषण मीडिया पर मौजूद हैं, उन्हें डिलीट करने की मांग की सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका को स्वीकार किया। कोर्ट ने संबंधित निकाय (बीटीआरसी) को इन नफ़रती भाषणों को हटाने का आदेश दिया और ये सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में दोबारा इनका प्रसारण ना हो।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगें बिहार विधानसभा चुनाव

पटना । जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा करी कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *