किसानों की फिर से दिल्ली घेरने की तैयारी

नई दिल्ली । काफी समय से किसानों की शांति के बाद किसानों और मजदूरों का जत्था शंभू बार्डर से दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार है ।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बयान देते हुए कहा कि मोर्चे को चलते हुए 297 दिन हो गए है और खनौरी सीमा पर चल रहा आमरण अनशन 11वें दिन में दाखिल हो गया है। लगभग 1 बजे 101 किसान-मजदूरों का जत्था शंभू बार्डर की ओर से दिल्ली की ओर कूच करेगा।
हालांकि, अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले में पांच या उससे से अधिक व्यक्तियों के किसी भी अवैध जमावड़े पर रोक लगा दी है।
डिप्टी कमिश्नर के जारी आदेश के अनुसार, पैदल, वाहन या अन्य किसी भी माध्यम से जुलूस निकालने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।
गुरुवार को अंबाला पुलिस ने किसानों के दिल्ली मार्च की योजना के चलते अलर्ट जारी किया है और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा। किसानों के जत्थे को रोकने के लिए हरियाणा सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। अंबाला में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या

प्रयागराज । दलितों पर अत्याचार वर्षो से होते आ रहे हैं । इसी क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.