नई दिल्ली । इस बार चौंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है लेकिन भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे। क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने पर इंकार कर दिया था ।
भारतीय टीम 20 फ़रवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलेगी। भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ है, जो 23 फ़रवरी को है। दो मार्च को भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ अपना तीसरा मैच खेलेगी।
चौम्पयिंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मुकाबले होंगे
चौम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी। चौम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे। जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा। वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे। यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं।
Check Also
डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च की अपनी क्रिप्टोकरेंसी
वशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से कुछ नया करने के लिए जाने …