Breaking News

सेना कि विमान से भेजना कितना खर्चीला

वाशिंगटन । समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दोनों तरह की उड़ानों के ख़र्चों का आंकड़ा निकाला है। इस रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले सप्ताह सेना ने ग्वाटेमाला के अवैध प्रवासियों को वापस भेजा था। उसमें हर यात्री पर 4675 डॉलर यानी क़रीब चार लाख रुपये का ख़र्च आया था। ये ख़र्च ग्वाटेमाला के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की एकतरफ़ा फ़र्स्ट क्लास टिकट की क़ीमत 853 डॉलर (तक़रीबन 74 हज़ार रुपये) से पांच गुना अधिक था।
रॉयटर्स के मुताबिक़, आईसीई के तत्कालीन कार्यकारी डायरेक्टर टाई जॉनसन ने अप्रैल 2023 में बजट पर सांसदों से कहा था कि डिपोर्टेशन की तक़रीबन पांच घंटे की फ़्लाइट में 135 अवैध प्रवासियों को भेजने का ख़र्च 17000 डॉलर (तक़रीबन 15 लाख रुपये) का आता है।
इसके मुक़ाबले अमेरिकी सेना के सी-17 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान का ख़र्चा कई गुना अधिक है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस विमान का हर घंटे का ख़र्च 28500 डॉलर (तक़रीबन 24 लाख रुपये) है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

यूक्रेन के साथ डील करना रूस की तुलना में ज़्यादा कठिन

वाशिंगटन । ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही यह बात चर्चा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.