Breaking News

बेहोश मरीज की 108 एंबुलेंस ईएमटी और पायलट ने बचाई जान’

एटा । उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। संचालित निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों को समय पर पहुंचकर सीन से अस्पताल और जब डॉक्टर रिफर कर देते है तो बड़े अस्पताल ले जाकर जान बचाती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में उसके बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते। इसी दौरान थाना क्षेत्र जैथरा के बहगौ गांव की एक महिला जिनका नाम राजवती था जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में भर्ती थी । जिनको जिला अस्पताल एटा के लिए रेफर किया गया । घर के लोगों ने 108 पे कॉल किया तो ’गाड़ी संख्या न्च्32ठळ9762’ को इसकी सूचना मिली सूचना मिलते ही पायलट श्याम कुमार और ईएमटी अनिल कुमार तुरंत मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए, मरीज राजवती उम्र 85 वर्ष की हालत को देखकर ईएमटी अनिल कुमार प्रारंभिक आकलन करके मरीज सुरक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया और उसके बाद मरीज के वाइटल चेक किए । तत्पश्चात बड़ी सूझबूझ के साथ विभागीय डॉक्टर डॉ राकेश कुमार को मरीज के बारे में जानकारी दी डाक्टर राकेश कुमार के द्वारा बताए गए सुझाव के माध्यम से मरीज को प्राथमिक उपचार के साथ मरीज को जिला अस्पताल एटा भर्ती कराया, जिससे मरीज की जान बच गई।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

बीके मोटर्स पार्ट के कर्मचारियों ने सीखे मानव जीवन को बचाने के मंत्र

लखनऊ। अमौसी स्थित बीके मोटर्स पार्ट में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की 108 एंबुलेंस टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *