मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। थाना मलिहाबाद मे अभय यादव ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने धारधार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया । अभय यादव उर्फ छोटू पुत्र निर्मेश ने अपने प्रार्थना में यह आरोप लगाते हुए कहा कि वह सायं 6 बजे चोकर लेने सैफलपुर जा रहा था । तभी रास्ते में अनुज यादव पुत्र चन्द्रभान व शेरसिंह उर्फ शेरा व राज यादव व अंकुल पुत्र स्व0 हंसराज तथा कुछ अज्ञात लोगों ने जान से मारने की नियत से उसपर हमला कर दिया । प्रार्थी के शोर मचाने पर राहगीर आए तो आरोपी भाग निकले । अभय यादव की प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मलिहाबाद में बीएनएस एक्ट 2023 की धारा 118-1 के अन्र्तगत मुकदमा पंजीकृत कर के जांच शुरु कर दी गयी है ।
