Breaking News

ट्रांसजेंडर ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

लखनऊ । ट्रांसजेंडर समाज के कुछ लोगों के द्वारा विधानसभा की कार्यवाही देखी गई । यह पहल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की कोशिश से मुमकिन हो सकी ं । विधानसभा की कार्यवाही उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के राज्य कार्यकारी सलाहकार सदस्य के रुप में काम करने वाली देविका देवेन्द्र एस मंगलामुखी के नेतृत्व में अन्य सदस्यों द्वारा विधानसभा का भ्रमण किया गया व सदन की कार्यवाही देखकर उसकी बारीकियॉं समझीं । मंगलामुखी को भारत सरकार द्वारा मीरा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है । मंगलामुखी लैंगिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली अधिवक्ता हैं जिन्होने ट्रांसजेंडर अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में महत्तवपूर्ण योगदान दिया है ।


मंगलामुखी ने भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष की शुक्रगुजार हैं कि उन्होने समाज के सबसे पिछड़े व वंचित समाज को यहॉं आने का मौका दिया । यह एक ऐतिहासिक पहल है कि उनको विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर मिला । मंगलामुखी ने यह भी कहा कि जनता इस समाज के लोगों को भी भविष्य में अपने प्रतिनिधि के रुप में यहॉं देखेगी । मंगलामुखी के साथ आरती , प्रियंका,सिमरन,हाजी सईदा व अन्य भी शामिल थे ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

विकास खण्डस्तरीय किसान जागरूकता गोष्ठी आयोजित

मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत विकास खण्डस्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन ब्लाक सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.