पटना । पिछले कुछ दिनों से बिहार में कानून व्यवस्था की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है । जिसकी ताज़ा मिसाल एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि यह घटना आरा रेलवे के प्लेटफ़ार्म नंबर दो पर हुई। तीन शव बरामद किए गए हैं। यह मामला प्रेम प्रसंग का होने की आशंका है।
उन्होंने कहा, “तीन लोगों की मौत हुई है. अभियुक्त अमन कुमार की उम्र 24 साल है. वो भोजपुर का रहने वाला था। “अभियुक्त अमन ने जिया कुमारी और उनके पिता अनिल सिन्हा की गोली मार कर जान ले ली. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली.” उन्होंने बताया,हम मामले की जांच कर रहे है।
आरपीएफ़ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा ने कहा, “हम यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे हालांकि, रेलवे स्टेशन पर क़रीब 40 सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. हम फुटओवर ब्रिज पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को हमने ज़ब्त कर लिया है।

रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स के सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा