Breaking News

यूपीएससी ने फ़ाइनल रिज़ल्ट की घोषणा करी, पांच टॉपर में तीन महिलाएं

नई दिल्ली। यूपीएससी ने अपने फाईनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है । इस रिज़ल्ट के मुताबिक़ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की है। उनके बाद दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल रही हैं, जिन्होंने गुजरात के वडोदरा से पढ़ाई की है। जबकि तीसरे नंबर पर अर्चित पराग हैं, जिन्होंने वेल्लोर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

ख़ास बात यह है कि इस बार के रिज़ल्ट में टॉप पांच में तीन महिलाएं हैं. यूपीएससी सिविल सेवा में इस बार कुल 1009 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं।

डायरेक्ट लिंक के लिए क्लिक करें

https://upsc.gov.in/FR-CSM-2024-Engl-220425.pdf

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जन्नत पर हमला एक जहन्नुमि मानसिकता की पहचान

यह सोचने की बात है कि कश्मीर जिसे दुनियाभर में ‘‘ज़मीन की जन्नत‘‘ के नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.