लखनऊ । उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश सीतापुर के विशेष अंक बायादगार हज़रत मौलाना मुफ्ती शकील अहमद क़ासमी सीतापुरी पूर्व अध्यापक दारुलउलूम देवबंद का विमोचन समारोह आगामी 26 अप्रैल 2025 को न्यू जनपथ कॉम्प्लेक्स भवन अशोक मार्ग हज़रत गंज लखनऊ की तृतीय तल (तीसरी मंजिल) के सभागार में संपन्न होगा। जिस में प्रसिद्ध विद्वानों, लेखकों शायरों और साहित्यकारों द्वारा इस विशेष अंक का विमोचन और इस की विशेषता पर चर्चा- परिचर्चा की जाएगी। विशेष अंक के विमोचन समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखक और उर्दू मासिक पत्रिका अल बदर के प्रधान सम्पादक श्री अब्दुल अली फारूकी करेंगे, राज्य के फाइनेंस सचिव श्री सैयद शाहिद मंज़र अब्बास रिज़वी और अल्पसंख्यक उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व चेयरमैन श्री डाक्टर फ़िदा हुसैन अंसारी द्वारा विशेष अंक का विमोचन किया जाएगा। तथा ये दोनों मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए विशेष अंक के प्रकाशन पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। जबकि इस विशेष अंक की विशेषता पर चर्चा- परिचर्चा में यूपी सुन्नी वक़फ़ बोर्ड के पूर्व सी. ई. ओ. श्री सैयद मोहम्मद शोएब अलीग , विश्व विख्यात प्रसिद्ध शायर श्री वासिफ फारूकी, इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर श्री अब्दुल हलीम क़ासमी, राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका नया दौर के संपादक श्री रेहान अब्बास, अरबी मासिक पत्रिका के संपादक श्री डाक्टर मोहम्मद फ़रमान नदवी , साहिब ए दीवान शायर श्री शारिक लहरपुरी आदि भाग लेंगे। समारोह का आयोजन प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री डॉक्टर तारिक सिद्दीक़ी द्वारा किया जाएगा और समारोह का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्री जकी नूर अज़ीम नदवी करेंगे। समारोह की रूपरेखा निम्न प्रकार है समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रात 11ः30, विमोचन समारोह दुपहर 12 बजे और समापन एक बजे होगा। ये जानकारी समारोह के संयोजक श्री डॉक्टर मोहम्मद तारिक सिद्दीक़ी अलीग ने दी है।

नवनिर्वाचित मेयर राजा इकबाल सिंह