नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा पार्षद राजा इक़बाल सिंह इस चुनाव में दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं।
दिल्ली एमसीडी का मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं सत्ता पक्ष, विपक्ष और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा. बिना किसी भेदभाव के दिल्ली के विकास के लिए फैसले लिए जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था. इसके कारण आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी ने नामांकन ही नहीं दाखिल किया था।

नवनिर्वाचित मेयर राजा इकबाल सिंह