Breaking News
पूर्व छात्र आसिफ हबीब होस्टल ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए

एएमयू में आसिफ हबीब, मुनव्वर हुसैन और नकी ब्लॉक का उद्घाटन

अलीगढ़। सै0 अतीक़ उर रहीम। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने अपनी ऐतिहासिक ओल्ड बॉयज़ बिल्डिंग के नवीनीकरण और और दो नए ब्लॉक के उद्घाटन के साथ एक और उपलब्धि हासिल की है। इस नए ब्लॉक का नाम पूर्व छात्र और उदार दानदाता आसिफ हबीब के सम्मान में ‘‘आसिफ हबीब ब्लॉक‘‘ रखा गया है, और पुरानी बिल्डिंग का नवीनीकरण में सहयोग करने वाले ‘‘मनव्वर हुसैन‘‘ एवं मोहम्मद नकी के नाम पर ‘‘मनव्वर हुसैन ब्लॉक‘‘ रखा गया है। इन के आर्थिक सहयोग से यह परियोजना संभव हो सकी। इस ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं से युक्त गेस्ट हाउस, कॉन्फ्रेंस हाल और रूम्स शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों शिक्षकों और मेहमानों के लिए एक नया केंद्र बनेंगे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. आजम मीर खान और आसिफ हबीब ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। दोनों ने एएमयू की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने और ए एम यू समुदाय की शैक्षिक एवं सामाजिक स्थिति को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प दोहराया।
डॉ. आजम मीर ने कहा, हमारा उद्देश्य न केवल अपने पूर्व छात्रों को एकजुट करना है, बल्कि शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना भी है। यह नवीनीकरण और नया ब्लॉक हमारी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को मैं अकेला नहीं कर सकता था , एसोसिएशन के सदस्यों की अनथक मेहनत और सहयोग से से ही ये संभव हो पाया है
आसिफ हबीब, जिन्होंने इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान दिया, ने अपने संबोधन में कहा, एएमयू ने मुझे न केवल शिक्षा दी, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी सिखाया। इस संस्थान को कुछ वापस देना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास और पूर्व छात्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए और अधिक योगदान देने की इच्छा जताई।
इस अवसर पर सी – ए मोहम्मद फैसल फरीदी एवं सी ए वसीम अहमद ने अपनी आर्थिक सहयोग से निर्माण कार्य को पूरा कराया और इन्हीं के द्वारा ओल्ड बिल्डिंग का उदघाटन कराया गया , इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने ओल्ड बॉयज़ के कमरों के लिए 18 रूम फ्रिज एवं जकरिया स्थित ओल्ड बॉयज़ स्कूल में दो कमरे निर्माण करने की घोषणा की उन्होंने ने हुए कहा कि ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, डॉ. आजम मीर के नेतृत्व में, दुनिया भर में फैले एएमयू के पूर्व छात्रों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य समाज के कमज़ोर तबके की शैक्षिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर करना है। इसके तहत विभिन्न शैक्षिक और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो पूर्व छात्रों को एक मंच प्रदान करते हैं। यही कारण है कि हम ने अपने पिता के नाम मोहम्मद नकी के नाम से दान कर के ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन को सहयोग किया है
ज्ञात हो कि नवीनीकृत ओल्ड बॉयज़ बिल्डिंग के हॉल्स और रूम्स को आधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है, ताकि यह पूर्व छात्रों और विश्वविद्यालय के मेहमानों के लिए एक बेहतर स्थान बन सके। आसिफ हबीब ब्लॉक और मुनव्वर हुसैन ब्लॉक के उद्घाटन के साथ, एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया है।
इस समारोह में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी जिसमें पूर्व फाइनेंस अधिकारी एवं कोर्ट मेंबर खुर्शीद अहमद खान, प्रोफेसर एवं पूर्व वाइस चांसलर सीगत उल्लाह फारूकी, प्रोफेसर नूर मोहम्मद, नवाब जावेद सईद, मुनव्वर हाज़िक़, प्रोफेसर आफताब आलम, यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर प्रोफेसर मोईन, डॉक्टर मोहम्मद मुराद प्रोफेसर मोहम्मद शादाब, और ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन अलीगढ़ के उपअध्यक्ष मुख्तार जैदी , डॉक्टर नूर उल अमीन, शाहबाज खान शब्बू, ज्वाइंट सेक्रेट्री अतहर इब्राहीम, सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर रेहान अहमद , रियाज़ उल हसन, डॉक्टर मसूद, हैदर अली खान असद, रईस अहमद यासीन अहमद , तारिक अहमद खान, मोहम्मद काशिफ तारिक, और सैकड़ों की तादाद में गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी ने इस पहल की सराहना की और एसोसिएशन के प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। लोगों ने कहा कि यह आयोजन न केवल एएमयू की समृद्ध विरासत को दर्शाता है, बल्कि इसके उज्ज्वल भविष्य की ओर भी इशारा करता है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के अतिथियों ने ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 22 से 30 अप्रैल तक यूके, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.