टोरंटो । कनाडा से आ रही ख़बरों के अनुसार कनाडा को अपना नया पीएम मिल गया है । देश के आम चुनावों में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी जीत गई है।
जीत के बाद दिए गए अपने भाषण में मार्क कार्नी ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अमेरिका हम पर अपना अधिकार जमा सके – ऐसा कभी नहीं होगा‘‘
उन्होंने कहा, अमेरिका के साथ हमारा पुराना रिश्ता अब खत्म हो चुका है. हम अमेरिकी विश्वासघात के सदमे से उबर चुके हैं, हमें एक-दूसरे का ख़्याल रखना होगा. लिबरल पार्टी महज तीन महीने पहले चुनावों में काफ़ी पीछे चल रही थी लेकिन अमेरिका से बढ़ती तनातनी के बीच कार्नी ने पार्टी की बागडोर संभाली। इसके बाद पार्टी के प्रचार अभियान में नया मोड़ आया।
इस साल की शुरुआत में नौ साल तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे जस्टिन ट्रूडो के पद छोड़ने के बाद मार्क कार्नी लिबरल पार्टी के नेता चुने गए थे और प्रधानमंत्री बने थे। जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में भारत और कनाडा के रिश्तों में काफ़ी तनाव देखने को मिला था ।
