यूपी के शाहजहांपुर में दबंगों ने तीन भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

शाहजहांपुर। मो0 आफाक। बीती रात दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में ऐसी गोलियां बरसाई जिससे लोग सहम गए। दो पक्षों में हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसमें गोलियों की ऐसी तडतड़ाहट गूंजी जिसमें लोग सहम उठे। चौक कोतवाली इलाके में देर रात दबंगों ने तीन सगे भाइयों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक भाई कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। यही नहीं दबंगों ने पिकअप गाड़ी में भी आग लगा दी, सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। दरअसल घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अजीजगंज तिराहे की है। जहां दो पक्षों में पहले जमकर विवाद हुआ दबंगों ने तीन सगे भाइयों को पहले जमकर पीटा फिर जानलेवा हमला करते हुए उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में तीनों भाई गोली लगने से घायल हो गए। जानलेवा हमले में घायल कमलेश छन्नू और जितेंद्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावरों ने घटना के बाद एक पिकअप वाहन में भी आग लगा दी स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश दिए हैं।

 

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *