शाहजहांपुर। मो0 आफाक। थाना तिलहर क्षेत्र में आत्महत्या करने करने की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक महिला का शव सूटकेस में मिला है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फंदे से लटककर जान दे दी और डर की वजह से उसने पत्नी का शव सूटकेस में पैक कर दिया। वह शव को ठिकाने लगाने की सोच रहा था, तभी पुलिस उसके घर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के मायके वालों को सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी अशोक कुमार के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी 14 साल और छोटा बेटा अमन आठ और रोहित तीन साल का है। इसमें उसके बेटे अमन को ब्लड कैंसर है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसकी 35 वर्षीय पत्नी सविता लोगों के घर में काम करती थी और उसी से घर का खर्चा चलाती थी। सविता अपने बेटे की बीमारी के चलते काफी परेशान रहती थी। वो बेटे के उपचार में काफी रुपया लगा चुकी थी। उसका पति भी आए दिन उसके साथ किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करता था। तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। सविता का शव फंदे से लटका देख पति अशोक घबरा गया और पकड़े जाने के डर से शव को सूटकेस में छिपा दिया। इसके बाद मदद के लिए बरेली में रह रहे अपने छोटे भाई अनिल को फोन किया। अनिल ने पुलिस को सूचना दी कि भाभी सविता ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां लाल सूटकेस में सविता का शव पैक मिला।
एसपी ने बताया कि डायल 112 से सूचना मिली कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला का शव एक सूटकेस में मिला। बताया कि पुलिस पूछताछ में महिला के पति और उसके बच्चों ने बताया कि महिला ने सुसाइड किया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के मायके वालों को सूचना दी गई है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो भी तथ्य सामने आएंगे, विधिक कारवाई की जाएगी।
