मलिहाबाद । शहजाद अहमद खान । मलिहाबाद लखनऊ अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस सीसी टीवी कैमरे से वाहन की तलाश कर रही है ।
जानकारी अनुसार मोटर साइकिल up32 बीजे 1325 से अभिषेक कुमार समरतनगर निवासी देर रात लगभग 9 बजे अपने मामा के घर ढेढ़मऊ से भंडारा खाकर वापस घर जा रहा था ।थाना अंतर्गत केवलहार के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।मृतक के परिवार में माँ रेशमा व पिता राजेंद्र प्रसाद है परिवार में मृतक अकेला भाई और थे बहने है ।