वाशिंगटन । ऐसा लगता है कि अडानी की मुश्किलों मे कमी नही आ रही है । वह लगातार बढ़़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में अब अमेरिकी अख़बार ‘‘वॉल स्ट्रीट जर्नल‘‘ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी अभियोजक ये जांच कर रहे हैं कि क्या भारतीय कारोबारी गौतम अदानी की कंपनियों ने मुंद्रा पोर्ट के रास्ते भारत में ईरानी लिक्विफ़ाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) का आयात किया था।
हालांकि, अदानी एंटरप्राइज़ेज़ ने एक बयान में इस रिपोर्ट को ‘‘बेबुनियाद और नुक़सान पहुंचाने वाला‘‘ बताया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमें इस मामले पर अमेरिकी अधिकारियों की ओर से की गई किसी जांच के बारे में जानकारी नहीं हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा है कि उसे गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह और फ़ारस की खाड़ी के बीच चलने वाले टैंकरों में कुछ ऐसे संकेत दिखे हैं, जो एक्सपर्ट्स के अनुसार प्रतिबंधों से बचने वाले जहाज़ों में आम होते हैं।
मामले के जानकारों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि अमेरिका का न्याय विभाग अदानी समूह की प्रमुख इकाई अदानी एंटरप्राइज़ेज़ को माल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कई एलपीजी टैंकरों की गतिविधियों की समीक्षा कर रहा है। यह जांच ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स की खरीद को पूरी तरह रोकने का आदेश दिया था और कहा था कि जो भी देश या व्यक्ति ईरान से खरीदारी करेगा, उस पर तुरंत सेकेंडरी सैंक्शंस लगाए जाएंगे। अमेरिकी जर्नल ने अपनी रिपोर्ट की शुरुआत में लिखा है कि एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख़्स गौतम अदानी अपने खिलाफ़ अतीत में लगे आरोपों को ख़ारिज करवाने की कोशिशों में जुटे हैं।
बीते साल नवंबर में ही गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत का मुक़दमा दायर किया गया था। अख़बार ने लिखा है कि ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय की ओर से की जा रही जांच अदानी के लिए समस्या साबित हो सकती है। साथ ही ख़बर में अदानी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी सहयोगी भी बताया गया है।
एलपीजी टैंकरों को ट्रैक करने वाली लॉयड्स लिस्ट इंटेलिजेंस में मैरिटाइम रिस्क एनालिस्ट टॉमर रानन के अनुसार, जहाज़ों के ऑटोमैटिक आइडेंटिकफ़िकेशन सिस्टम या एआईएस से छेड़छाड़ एक आम तरीका है। ये सिस्टम जहाज़ की पोज़िशन के बारे में जानकारी देता है। रिपोर्ट में बीते साल अप्रैल महीने में अदानी के लिए एलपीजी लेकर आने वाले पनामा के झंडे वाले एसएमएस ब्रोस कार्गाे शिप में कुछ ऐसे ही पैटर्न देखे जाने की बात कही गई है।
