कांग्रेस के पूर्व स्थाई मंत्री सज्जाद हसन का हाल-चाल लेने उनके आवास पहंुचे अजय राय

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व स्थाई मंत्री वयोवृद्ध श्री सज्जाद हसन से उनके आवास पर मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लगभग 5 दशकों तक स्थाई मंत्री रहे, श्री सज्जाद हसन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कैसरबाग, लखनऊ में हुआ करता था तभी से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रशासनिक सेवा दे रहे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यकाल में सेवानिवृत हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री राय को उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिली थी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राय के उनके आवास पर पहुंचने से काफी भावुक सज्जाद हसन कहते हैं कि मेरे सेवानिवृत्ति होने के बावजूद भी प्रदेश अध्यक्ष जी ने हमारे परिवार का और हमारा हाल-चाल लिया,यह स्पष्ट करता है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों से प्राथमिकता के साथ व्यक्तिगत आत्मीय जुड़ाव रखने को अत्यंत महत्व देते हैं। हमारे घर पर पहुंचना हमारे परिवार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सम्मानजनक है।सज्जाद हसन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर श्री राय और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान और सम्मान सदैव सुरक्षित रहेगा।
श्री राय के साथ सज्जाद हसन जी का हाल-चाल लेने वालों में प्रदेश प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शमीम , प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम, नावेद नकवी अर्शी राजा, आशीष दीक्षित समेत दर्जनों का महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहें।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

एलडीए के रजिस्ट्री कैम्प में 592 आवंटियों ने किया आवेदन

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published.