Breaking News

28 अप्रैल को बस्ती जनपद में होगी ‘‘संविधान बचाओं’’ रैली- अजय राय

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों तथा नवनियुक्त जिला एवं शहर इकाइयों के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक आरंभ करने से पूर्व कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शहीदों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।
बैठक की शुरूआत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने बैठक के मूल उद्देश्यों को बताकर की। श्री राय ने कहा कि 9 अप्रैल 2025 को अमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के मूल संकल्प, समर्पण और संघर्ष की भावना से प्रदेश में संगठन सृजन होगा एवं हम 2027 की लड़ाई के लिए बूथ तक संगठन सृजन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि अनुशासन और सम्पर्ण ही वह मूल मंत्र है जो किसी भी संगठन को महान बनता है। श्री पाण्डेय जी ने नवनियुक्त जिला/शहर अध्यक्षों को इंगित करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने आप सभी पर जो भरोसा जताया है लेकिन इससे आप जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। आज के इस दौर में जब भाजपा सारी राजनीतिक शुचिताओं एवं मर्यादाओं को लांघ कर राजनीति कर रही है, सरकार व्यक्तिगत दुर्राग्रह में हर सीमा को तोड़ देना चाहती है और किसी भी स्तर पर उतारू है ऐसे में आप के समक्ष चुनौतियां बहुत बढ़ जाती हैं।
श्री अविनाश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार किस कदर मनमाने पन पर उतारू है वह नेशनल हेराल्ड मामले से स्पष्ट हो जाता है। यह पूरा मामला कानून की आड़ में एक राज्य प्रायोजित अपराध है। श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी परिवार के खिलाफ मनगढ़त मामलों में चल रही चह जांच राज्य मशीनरी के घोर दुरूपयोग के सिवा और कुछ नहीं है। ऐसा प्रायः देखा जा रहा है कि भाजपा की केंद्र या फिर प्रदेश सरकार हो राजनीतिक दुराग्रह में आकर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर कार्यवाही करती है।
उन्होंने कहा कि आगामी 25 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भाजपा कार्यालयों के समक्ष हम गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर उन्हें यह संदेश दे देंगे कि हम गांधी के सिपाही हैं, हमने बापू के नेतृत्व में अंग्रेजों से लोहा लिया है तो अब हम इन भाजपाइयों से तो नहीं डरने वाले।
श्री अविनाश पाण्डेय ने समस्त जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए 15 अगस्त तक की कार्ययोजना बताई एवं कहा कि हर कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। 15 मई तक जिले की कार्यकारिणी एवं 15 जून तक ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन करना है। 15 अगस्त तक सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति पूर्ण कर लेनी है।
श्री अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को निरन्तर कमजोर किया जा रहा है, पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मनगढ़ंत मामले गढ़े जा रहे हैं, संसदीय प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। हम भाजपा सरकार की इस संविधान विरोधी मानसिकता एवं कृत्यों के खिलाफ लगातार संविधान बचाओ रैलियां आयोजित कर जनता के समक्ष इन्हें बेनकाब करेंगे। इसी अनुक्रम में पहली राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन 28 अप्रैल को बस्ती जनपद में किया जा रहा।
बैठक में राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, बृजलाल खाबरी, पी0एल0 पुनिया, रविप्रकाश वर्मा, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, आदि ने अपने अनुभवों को साझा कर उपस्थित कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, सह प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री सत्यनारायण पटेल, नीलांशू चतुर्वेदी, तौकीर आलम एवं प्रदीप नरवाल, राष्ट्रीय सचिव मनोज त्यागी, सांसद तनुज पुनिया, इमरान किदवई, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, डॉ0 सी0पी0 राय, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, मुईद अहमद, आलोक प्रसाद, केशवचन्द्र यादव, शहला अहरारी, ममता चौधरी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त जिला/शहर अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जन्नत पर हमला एक जहन्नुमि मानसिकता की पहचान

यह सोचने की बात है कि कश्मीर जिसे दुनियाभर में ‘‘ज़मीन की जन्नत‘‘ के नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.