Breaking News

शिक्षण कार्य के साथ-साथ अध्यापक लेखन और शोध में अवश्य कार्य करें- राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ का 68वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में राज्यपाल जी ने छात्र-छात्राओं को 1,26,254 उपाधियाँ एवं 201 पदक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने हेतु जनपद बाराबंकी के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु आंगनबाड़ी किट एवं हेल्थ किट भी प्रदान किए।
कुलाधिपति जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के 68वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नई मिसाल कायम की है। कुल पदकों में से लगभग 80 प्रतिशत पदक बेटियों ने अर्जित किए, जो कि उच्च शिक्षा में महिला सशक्तिकरण का प्रेरक उदाहरण है।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे हैं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ रही है, जो अध्यापकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भविष्य में समाज, प्रदेश और राष्ट्र निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभाएँगे।
कुलाधिपति जी ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी और इसे कड़ाई से लागू किया जाएगा। यदि विद्यार्थियों की उपस्थिति निर्धारित सीमा से कम होगी तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालयों में बैक पेपर की सुविधा समाप्त होनी चाहिए और इसे भी सख्ती से लागू किया जाए।
राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षण कार्य के साथ-साथ अध्यापक एवं शोधार्थी लेखन, शोध और पेटेंट की दिशा में अवश्य कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने वर्षों तक शोध किया, किंतु पेटेंट की कमी के कारण उसका लाभ अन्य देशों ने उठाया। इसलिए अब यह आवश्यक है कि परिश्रम और शोध के परिणामों का पेटेंट कराया जाए।
राज्यपाल जी ने कहा कि ग्रामीण भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए ’भारत नेट’ परियोजना के अंतर्गत सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। डिजिटल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार गाँव-गाँव तक पहुँचेगा, जिससे ज्ञान और चिकित्सा सुविधाओं की असमानता दूर होगी।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान क्षेत्र में नये आयाम जोड़ते हुए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप योजना के अंतर्गत अगले पाँच वर्षों में 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएँगी। यह पहल युवाओं को उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।


राज्यपाल जी ने कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को संजोने के लिए ‘ज्ञान भारतम’ मिशन की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों, संग्रहालयों, पुस्तकालयों और निजी संग्रहकर्ताओं के सहयोग से एक करोड़ से अधिक पांडुलिपियों का सर्वेक्षण, लेखन एवं संरक्षण किया जाएगा। साथ ही एक राष्ट्रीय डिजिटल डिपॉजिटरी की स्थापना कर इस धरोहर को विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों एवं पदक प्राप्तकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है और इसकी शैक्षणिक परंपराएँ आज भी विद्यार्थियों को प्रेरित करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें समाज के लिए आदर्श (मॉडल) बनना है। उनकी उपलब्धियों में परिवार, समाज और सरकार सभी का योगदान है। इसलिए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माता बनने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल जी की प्रेरणा से आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने का कार्य हो रहा है तथा विश्वविद्यालयों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा गया है। राज्यपाल जी सदैव अंतिम छोर पर बैठे लोगों की चिंता करती हैं और समाज के लिए कार्य करती हैं। उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश के विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को उच्च शिक्षा की नई दिशा प्राप्त हुई है। आज प्रदेश के विश्वविद्यालय नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं और राज्यपाल जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में शिक्षा की गुणवत्ता एवं उपलब्धियाँ निरंतर बढ़ रही हैं।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाया जाए ।
समारोह के मुख्य अतिथि, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. शेखर सी माण्डे तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने भी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि इससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा भी और अधिक समृद्ध हुई है।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० श्री प्रशांत कुमार, विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के आए बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, विद्यार्थियों सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सीपी राधाकृष्णन बने देश के अगले उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी के अनुसार सीपी राधाकृष्णन भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.