भिडांरवाले के गाॅंव से अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार

अमृतसर । लंबे समय से पंजाब पुलिस जिसको पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए थी उसको आखिरकार सफलता मिल गयी जब उसने कई दिनों से वांक्षित अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया । पंजाब पुलिस ने बताया है कि पिछले कई दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को रविवार की सुबह करीब 6.45 बजे मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने आज सुबह एक प्रेस काॅन्फ्रेन्स में यह भी बताया कि अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। उन्होंने साफ किया कि अमृतपाल सिंह ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि गिरफ्तार किया गया ह। मोगा जिले का रोडे, ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गाँव है। इसी गाँव में पिछले साल सितंबर में अमृतपाल को ‘वारिस पंजाब दे‘ संगठन का मुखिया बनाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रोडे गांव को पूरी तरह से घेर लिया था। उस वक्त अमृतपाल सिंह गुरुद्वारा साहिब के भीतर थे। गिल ने कहा, ‘‘गुरुद्वारा साहिब की इज्जत सबसे ऊपर है और उसे बरकरार रखते हुए उन्हें संदेश भेजा गया कि वे चारों तरफ से घिरे हुए हैं और अब उनके पास बचने का कोई रास्ता नहीं है। उनके अनुसार, अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए के तहत जारी सभी वारंट आज सुबह तामील किए गए। गिल के अनुसार, यह पंजाब पुलिस और पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा का संयुक्त अभियान था। आईजी गिल ने इस दौरान पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया है और राज्य का माहौल खराब करने वालों को चेतावनी भी दी है । अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस उन्हें बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन लेकर गई और वहां से उन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए सहित 16 मामले दर्ज हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.