लखनऊ। ‘‘द ओमेक्स पैलेस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन‘‘ के पदाधिकारियों का ओमक्स पैलेस स्थित ‘‘क्लब हाउस‘‘ में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी आनंद त्रिपाठी (एडिशनल डायरेक्टर कृषि ,सेवा निवृत्त) , एवं सहायक चुनाव अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा। वर्तमान युग में एकल परिवार की बढ़ती हुई व्यवस्था में अपार्टमेंट संस्कृति एक बड़े संयुक्त परिवार के रूप में उपयोगी सिद्ध हो रही है । जहाँ विभिन्न जाति धर्म वर्ग के लोग एक ही भवन में रहते हुए एक दूसरे के दुःख सुख के लिए तत्पर रहते हैं। जिससे सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है।
संजय गुप्ता ने एसोसिएशन के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया । ‘‘द ओमेक्स पैलेस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन‘‘ की कार्यकारिणी में व्यापारी नेता एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने अध्यक्ष, देवेन्द्र गुप्ता ने सचिव , नवीन श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष , सुश्री समीक्षा वर्मा ने उपाध्यक्ष, आनंद राज किशोर पांडेय ने सहायक सचिव, तथा श्रीमती नेहा सिंह ,अभिषेक कपूर , अरुण टंडन ,अफरोज अहमद, खालिद जमाल, शिव कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकारणी सदस्य रूप में शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीशपुर के ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह, शाहगंज के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल, द ओमक्स पैलेस के पांचों टॉवर ए ,बी,सी,डी, ई के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी , आसिफ किदवई ,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
