लखनऊ, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी व शिक्षकों के नाम संदेश देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा जिस प्रकार कांग्रेस ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की है तथा शीघ्र ही कर्नाटक में भी इस योजना को कार्यरूप दिया जाने वाला है उसी प्रकार अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो हम वचनबद्ध है पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्री राय ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात सरकारी कर्मचारी व शिक्षकों को अपनी सेवा नियुक्ति के पश्चात जीवन के दायित्वों के निर्वहन के लिए पेंशन कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई थी। पुरानी पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद जीवन जीने के लिए एक सम्मानजनक आधार था। किंतु केंद्र की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा विगत 1 जनवरी 2004 के पश्चात से पुरानी पेंशन योजना खत्म कर नई पेंशन योजना लागू कर दी गई। नई पेंशन योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों एवं शिक्षकों की संरक्षित धनराशि पूंजीपतियों द्वारा संचालित कोष में निवेशित हो रही है जिसकी कोई गारंटी नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जन नेता राहुल गांधी ने केंद्र में सरकार आने पर पुरानी पेंशन योजना बहाली का वादा किया है। कांग्रेस का स्पष्ट मत है की पुरानी पेंशन योजना सेवानिवृत्ति कर्मचारी का सामाजिक व पारिवारिक सम्मान अक्षुण्ण बनाए रखती है और हम इसको लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।