यह सोचने की बात है कि कश्मीर जिसे दुनियाभर में ‘‘ज़मीन की जन्नत‘‘ के नाम से जाना जाता है । अपने नैसर्गिक सौंदर्य, मनमोहक वादियों, झरनों, झीलों और आध्यात्मिक सुकून देने वाले वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। यहां की कुदरत न सिर्फ आँखों को ठंडक देती है, बल्कि आत्मा को भी सुकून देती है। इसी जन्नत सरीखी घाटी का एक सुंदर हिस्सा है पहलगाम, जो दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मगर दुखद है कि हाल ही में मंगलवार को इसी स्थल पर एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने दिलों को दहला कर रख दिया। पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया गया, जिसकी खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। इस घटना ने सिर्फ शांति प्रिय कश्मीरियों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अफसोस की बात यह है कि कुछ तत्वों ने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जैसे कि यह किसी एक विशेष समुदाय का कृत्य हो।
यह समझना बहुत ज़रूरी है कि आतंकवाद या हिंसा का कोई धर्म, जाति या समुदाय नहीं होता। अपराध सिर्फ अपराध होता है, और अपराधी सिर्फ अपराधी। किसी एक व्यक्ति के घिनौने काम को पूरे समुदाय पर थोपना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि अन्यायपूर्ण भी है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जो उकसावे वाले बयान दिए, वे नफरत फैलाने के हथियार बन गए। कश्मीर जैसी संवेदनशील जगह के लिए ऐसे बयान और भी अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं। क्योंकि कश्मीरी सदियों से अपनी मेहमाननवाज़ी, सूफियाना मिज़ाज और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए जाने जाते हैं। यहां हिंदू, मुसलमान, सिख और बौद्ध साथ जीते आए हैं, साथ त्योहार मनाते आए हैं। किसी एक की आपराधिक हरकत को पूरी विरासत पर दाग लगाना सरासर ग़लत है।
देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले तंत्र का काम है कि वे जांच करें, सबूत इकट्ठा करें और दोषी को सज़ा दें। बतौर जिम्मेदार नागरिक, हमारा काम है कि हम अफवाहों में न पड़ें और किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सच्चाई सामने आने का इंतजार करें। अगर सोशल मीडिया को हमने नफरत और झूठ फैलाने का ज़रिया बना लिया, तो वही समाज को तोड़ने वाला सबसे बड़ा औज़ार बन जाएगा।
पहलगाम- पर्यटन ही नहीं, आजीविका भी!
पहलगाम केवल एक पर्यटन स्थल नहीं है, बल्कि हजारों कश्मीरियों की रोज़ी-रोटी का ज़रिया भी है। यहां के लोग उन पर्यटकों से कमाई करते हैं, जो घाटी की खूबसूरती को देखने आते हैं। ऐसे हमलों को गलत दिशा में ले जाना न सिर्फ शांति के लिए खतरा है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, लोगों के विश्वास और उनकी मेहनत पर भी आघात है।
यही वजह है कि घटना के बाद पहलगाम के स्थानीय लोगों ने खुद आगे बढ़कर इस हमले की निंदा की, पर्यटकों से सहानुभूति जताई, और पूरी दुनिया को ये संदेश दिया कि कश्मीरी लोग अमनपसंद हैं और ऐसे कृत्यों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उनका ये रवैया सराहनीय है और पूरी दुनिया को इससे सीख लेनी चाहिए।
कश्मीर- प्रेम, बलिदान और भाईचारे की ज़मीन
कश्मीर सिर्फ सुंदर नज़ारों की धरती नहीं है, यह धरती धैर्य, बलिदान और भाईचारे की भी मिसाल रही है। यहां के चिनार के पेड़, नदियां, झीलें और पहाड़ गवाह हैं कि कश्मीरी हमेशा प्रेम और इंसानियत का संदेश देते आए हैं। चंद भटके हुए लोग इस पूरी घाटी की छवि को दागदार नहीं कर सकते, जब तक हम सब मिलकर शांति, न्याय और मानवता की आवाज़ बुलंद करते रहें।
हमें तय करना है, हम किसके साथ हैं
हमें यह तय करना होगा कि हम नफरत फैलाने वालों के साथ खड़े हैं या पुल बनाने वालों के साथ जो दिलों को जोड़ते हैं, जो जन्नत की हिफाज़त करते हैं। कश्मीर सिर्फ एक भूगोल नहीं है, यह एक भावना है, एक खुशबू है, एक संस्कृति है। उस पर हमला दरअसल मानवता पर हमला है। और जो मानवता पर हमला करे, वो किसी भी धर्म का नहीं हो सकता वो नर्क की सोच का मालिक होता है।
समय की मांग- समझदारी और ज़िम्मेदारी
इसलिए वक्त की मांग है कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी बात न लिखी जाए जो नफरत को जन्म दे, या कानून की पकड़ में आए, या यह संदेश दे कि हम लाशों पर राजनीति कर रहे हैं। हमें पीड़ित के साथ खड़ा होना है, अत्याचारी के खिलाफ आवाज़ उठानी है, लेकिन सोच-समझकर, ज़िम्मेदारी के साथ क्योंकि कश्मीर हम हिन्दुस्तानियों की पहचान है, और इसे संवारना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी भी।
सैय्यद अतीक उर रहीम
शिक्षक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सिटी स्कूल।