कासगंज। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में दौरान मची भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई थी औ 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। सत्संग में मची भगदड़ के बाद से भोले बाबा फरार चल रहा था। अब हादसे के 15 दिनों बाद उसे 123 लोगों की मौतों पर अफसोस जताने का समय मिला। बाबा के कासगंज आश्रम पहुंचने पर वहां भक्तों की भीड़ लग गई। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। सूरजपाल उर्फ भोले बाबा बुधवार को अपने वकील एपी सिंह के साथ कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर में बने अपने आश्रम पर पहुंचा। एक न्यूज एजेंसी के साथ खास इंटरव्यू में भोले बाबा ने हाथरस के सत्संग में मचे भगदड़ पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘‘होनी को कौन टाल सकता है. जो आया है, उसे एक दिन जाना ही है.‘‘। बाबा के बयान से ऐसा महसूस होता है कि अब दुनिया किसी भी घटना या दुर्घटना के लिए कभी भी कोई दोषी नहीं होगा क्योंकि होनी को कोई नहीं टाल सकता है।
