Breaking News

“प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को अन्य विकास योजनाओं का भी मिला रहा लाभ”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य नेतृत्व व निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। विभाग द्वारा कई योजनाओं में बहुत ही उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार जरूरतमंदों को पक्के आवास उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 36.15 लाख परिवारों को पक्का मकान बनवाने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा आवंटित किया गया है, जिसमें 33.48 लाख से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं, आवास निर्माण में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में है। यही नहीं इस योजना के लाभार्थियों को अन्य विकास व लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे- निःशुल्क बिजली कनेक्शन, निरू शुल्क गैस कनेक्शन,, शौचालय योजना, हर घर नल से जल, लाभार्थियों को अपना ही आवास बनाने हेतु 90 /95 दिन की मजदूरी, आयुष्मान कार्ड जैसी बुनियादी सुविधायें भी उपलब्ध कराने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। आवास योजना के लाभार्थी महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाया जा रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उ0प्र0 केवल बड़ी आबादी नहीं, बल्कि आध्यात्मिक-सांस्कृतिक नेतृत्व का केंद्र- मुख्यमंत्री

लखनऊ। उ0प्र0 विधानसभा में विजन 2047 पर 24 घंटे से अधिक चली ऐतिहासिक चर्चा का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.