Breaking News

“परिवहन मंत्री ने बसों की साफ-सफाई, कन्डीशन एवं बजने वाले रामधुन का परीक्षण किया “

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने आज लखनऊ से अयोध्या जाने वाली परिवहन निगम की बस में बैठकर यात्रा की। परिवहन निगम द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जा रही परिवहन सेवा की तैयारियों को परखने के लिए उन्हांेने स्वयं यात्रा की। उन्होंने बसों की स्थिति (शीशे, सीटों, वाइपर, लाइट, दरवाजा, खिड़की, फायर सेफ्टी उपकरण) साफ-सफाई एवं बजने वाले रामधुन/राम भजन आदि का स्वयं परीक्षण किया।
परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को बसों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की सभी बसों/बस स्टेशनों पर साउण्ड सिस्टम के माध्यम से रामधुन/राम भजन बजाये जाएं। साथ ही उन्होंने निजी वाहन स्वामियों से भी अपनी-अपनी बसों में रामधुन/राम भजन बजाने की अपील की।
परिवहन मंत्री ने राम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या धाम मंदिर से सम्बंधित फ्लैक्स लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु उद्घोषणा यंत्र, समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य उपकरणों को कार्यशील रखा जाय। साथ ही उन्होंने चालकों/ परिचालकों को यात्रियों से मृदुल व्यवहार किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या आएंगे। ऐसे में परिवहन निगम की जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी मेहनत एवं लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
यात्रा के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ श्री आर0के0 त्रिपाठी, सेवा प्रबंधक श्री विनोद कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज शर्मा, श्री प्रशांत दीक्षित इत्यादि साथ में रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोग प्रतिबंधित

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.