भा.ज.पा. सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान भारतीय संसद के इतिहास में अब तक का सबसे काला अध्याय- प्रमोद तिवारी

लखनऊ । प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य ने संसद के विशेष सत्र में भा.ज.पा. सांसद रमेश बिधूड़ी के ब.स.पा. सांसद दानिश अली के विरूद्ध संसद के भीतर असंसदीय तथा अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि भा.ज.पा. सांसद ने जिस तरह से ब.स.पा. सांसद की आड में पूरे देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ शर्मनाक बयान दिया है वह भारतीय संसद के इतिहास में अब तक का सबसे काला अध्याय है।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिधूड़ी का बयान इसलिए आश्चर्यजनक नही है कि नए संसद भवन में सरकार ने संविधान की जो प्रतियां बांटी उसमें से पहली बार पंथनिरपेक्ष तथा समाजवाद शब्द को स्वतः विलुप्त कर दिया।
तिवारी ने कहा कि संसद की अपनी गरिमा हुआ करती है और सभी मा. सदस्यों को संसदीय तथा असंसदीय शब्दों की सूची इसीलिए मिला करती है कि वह संसदीय भाषा और गरिमा को लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में हर कीमत पर संरक्षित रख सकें। भा.ज.पा. सांसद रमेश बिधूड़ी की शर्मनाक टिप्पणी से देश के सर्वधर्म सम्भाव, सामुदायिक तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की अक्षुणता पर भी गहरा आघात पहुंचा है। एक तरफ भा.ज.पा. सांसद शर्मनाक शब्दों का खुली संसद में बेहिचक लज्जाजनक प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ संसद की चिन्ताजनक तस्वीर यह भी दिखलायी पड़ी कि भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्रीगण रवि शंकर तथा हर्षवर्धन जैसे कददावर नेता ठीक उनकी बगल की सीटों पर बसपा सांसद के अपमान पर आश्चर्यजनक ढंग से खिलखिला रहे थे। भा.ज.पा के पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों का आचरण भी संसद में एक निर्वाचित मा. सांसद के अपमान पर भाजपा का चाल चरित्र व चेहरा बयां कर रहा है।
तिवारी ने कहा कि जिस तरह से सत्तारूढ़ भा.ज.पा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन के एक सम्मानित निर्वाचित प्रतिपक्ष के सांसद के विरूद्ध अमर्यादित तथा असंसदीय बयान दिये और अभी तक इस गंभीर प्रकरण मंे कोई कार्रवाई नहीं की गयी वह भाजपा की विपक्षी दलों के साथ देश के अल्पसंख्यकों के प्रति बनी बनायी दूषित मानसिकता को प्रमाणित कर रही है, यह सत्तारूढ़ भा.ज.पा. के एक मा. सांसद का निदंनीय आचरण है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.