लखनऊ। कल हुए पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है की इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण तक की जनता ने पूरे उत्साह से भाजपा की निरंकुश, फासीवादी सरकार के खिलाफ वोट दिया है।
श्री राय ने कहा कि हालात एक बार फिर 2004 की तरह बन गए हैं, जब भाजपा न इंडिया शाईनिंग का नारा दिया था और बुरी तरह चुनाव हार गए थे। एक बार फिर भाजपा मोदी की झूठी गारंटी पर चुनाव लड़ रही है मगर सच यह है कि अपने शासन के बीते 10 वर्षों में मोदी जी जनता से किया हुआ कोई वादा पूरा नहीं कर पाए हैं। बेरोजगारी अपने 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। जिस युवा ने 2014 में 18 वर्ष की आयु में इन्हे वोट दिया था, वह आज 2024 में 28 वर्ष की आयु में भी बेरोजगार है। महंगाई ने मध्यम और निम्न वर्ग की कमर तोड़ दी है। आटा, तेल, सिलेंडर सब महंगा हो गया है। किसान इनके द्वारा छला गया है। डैच् का वादा करके पूरा नही किया गया, आय दुगनी का वादा किया, मगर कोई नीति न होने से वह भी पूरा नहीं हुआ। जनता का रोष घटते वोटिंग प्रतिशत से परिलक्षित है।
अजय राय ने कहा कि 2024 में भारत के लोग इस नाकाम जन विरोधी, संविधान विरोधी सरकार को बदल देंगे और लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने के लिए इंडिया गठबंधन वाली जनप्रिय सरकार को मौका देंगे।
