मलिहाबाद। शहजाद अहमद खान। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सचल कैंसर निदान इकाई टीम द्वारा प्रगतिशील इण्टर कालेज में कैंसर जागरूकता एवं प्राथमिक जांच कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें अध्यनरत छात्रों के साथ लोगों को कैंसर रोग के लक्षण बताने के साथ उपचार के उपाय बताये गये।
ग्राम नईबस्ती धनेवा स्थित प्रगतिशील इण्टर कालेज में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सचल कैंसर निदान इकाई टीम द्वारा प्रगतिशील इण्टर कालेज में कैंसर जागरूकता एवं प्राथमिक जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचल कैंसर निदान इकाई की टीम ने कालेज में अध्यनरत छात्रों को कैंसर रोग के लक्षण को जानने सहित जांच करने के उपाय बताये। कैम्प में 50 लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ उनकी जांच की गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ0 सुधीर, डॉ0 पीएल शंखवार, डॉ0 प्रीती अग्रवाल, डॉ0 मैनाली वर्मा, तरुन कुमार, गुलशन कुमार, डॉ0 कौशल रावत, डॉ0 शोभित साहा, डॉ0 राजेश सिंह सहित राजेन्द्र कुमार मौर्य, कालेज प्रबंधक बारातीलाल मौर्य, निर्मल कुमार, प्रधान श्याम सुन्दर पाल, विजय मौर्य, लल्ला मौर्य व विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
