नई दिल्ली । चौंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए शनिवार को 15 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टीम के एलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित शर्मा ने टीम संयोजन और ऑलराउंडर्स की भूमिका पर बात की।
रोहित शर्मा ने कहा, “हमने वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को चुना है। ये तीनों पूरी तरह से ऑलराउंडर हैं. ये बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सकते हैं. ये टीम में किसी बॉलर या बैटस्मैन की सिर्फ़ जगह भरने के लिए नहीं हैं।
रोहित ने कहा, “इन खिलाड़ियों ने ऐसी जगह पर प्रदर्शन किया है जहां पर टीम और मैं खुद इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि ये यहां पर अच्छा खेल सकते हैं। टीम में इस तरह के विकल्प होना हमेशा ही अच्छा होता है। इन तीनों ही खिलाड़ियों में ख़ास क्वालिटी है, और इस तरह की क्वालिटी होने से टीम में गहराई आती है।
भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, “इन तीनों में स्पिन की अच्छी क्वालिटी भी है, हमारे पास ऑफ़ स्पिनर, लेफ्ट आर्म स्पिनर और चाइनामैन बॉलर भी है। हम कुलदीप को नहीं भूल सकते. तो जब हम टीम चुनते हैं तो इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं।
चौम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर
Check Also
डोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च की अपनी क्रिप्टोकरेंसी
वशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से कुछ नया करने के लिए जाने …