“दलित समाज को जोड़ने के लिए कांग्रेस ने प्रयास किये तेज़”

लखनऊ । बसपा से कांग्रेस में शामिल हो चुके नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी से ज्यादा से ज्यादा दलित समाज के लोगों को जोड़ने तथा उनकी राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी दलित समाज के लोगों के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए उनकी बात उठा रहे हैं जिससे दलित समाज के लोगों का विश्वास कांग्रेस की ओर बढ़ा है, जिसका सीधा उदाहरण अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है।
श्री राय ने कहा कि भागीदारी न्याय के द्वारा हम दलित समाज को उनका जायज हक दिलाने के लिए एवं उनकी समस्याओं के निवारण के लिए पूरी मेहनत एवं निष्ठा के साथ खड़े हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस कार्य में आपको मेरी जहां कहीं भी जरूरत होगी मैं आपके साथ उपस्थित रहूंगा।
बैठक में पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, डॉ0 मसूद अहमद, कमलेश भारती, चमन लाल बाबू जी, मुमताज अली, जनाब यूसुफ अली, शिवशंकर भुर्जी, आर0के0 गौतम, चन्द्रबली चौधरी, अरशद खान, बृजेश कुमार गौतम एवं फैज अहमद अब्बासी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आई,आई.एल.एम. अकादमी लायंस क्लब के साथ रक्तदान का आयोजन किया

लखनऊ। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आई,आई.एल.एम. अकादमी ऑफ हायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.