मोमिन अन्सार सभा ने शुरु किया सदस्यता अभियान

लखनऊ। मोमिन अन्सार सभा का वार्षिक सदस्यता अभियान 2024-25 का शुभारंभ राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय पालकी पैलेस में कैम्प लगाकर किया गया सदस्यता अभियान का शुभारम्भ पदाधिकारियों की उपस्तिथि में राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अकरम अन्सारी ने सदस्यता का नवीणकरण शुल्क जमाकर किया।

सदस्य्ता अभियान कार्यक्रम में सम्बोधित करए हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अकरम अन्सारी ने कहा कि मोमिन अन्सार सभा का वार्षिक सदस्य्ता अभियान 01 सितम्बर 2024 से 31 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है मोमिन अन्सार सभा का प्रत्येक पदाधिकारी समाज के बीच घर घर पहुंचकर नए सदस्यों को जोड़ने का काम कर रहें हैँ मोमिन अन्सार सभा ने भारत के बुनकर दस्तकार व पसमानदा मुसलमानों के सबसे बड़ा सामाजिक संगठन के रूप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है भारतवर्ष में सक्रिय उत्तर प्रदेश सहित सभी ज़िला कमेटीयों को पुराने सदस्य के नवीणकरण के साथ पांच हज़ार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।
कार्यक्रम में मो इकराम अन्सारी, रईस अहमद अन्सारी, मनसूर जमाल अन्सारी, अब्दुल क़वी खां, एजाज़ उल हसन, शुएब अन्सारी, मो अज़ीम अन्सारी, मो सलमान, अरशद अन्सारी आदि उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.