Breaking News

मोटरसाइकिल की टक्कर से साइकिल चालक की मौत

मलिहाबाद/लखनऊ। शहज़ाद अहमद खान। काम कर साइकिल से घर वापस जा रहे मजदूर को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिसकी अस्पताल ले जाते समय देर रात मौत हो गयी। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने के साथ बाइक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारमऊ निवासी चीनी मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे काम करके अपने घर वापस साइकिल से जा रहा था। रास्ते मे ग्राम केंवल हार में बन्नो के घर के पास पीछे से बाइक न0 यूपी 32 एलएम 7573 के चालक इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अमानीगंज निवासी संदीप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चीनी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन फानन परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया। जहा उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। मृतक चीनी के परिजनों ने दूसरे दिन बुधवार को उसके शव का अंतिम संस्कार कर संदीप के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.