लखनऊ/रहीमाबाद। मो0 अरसलान । भारतीय किसान मजदूरी यूनियन सर्व समाज संगठन के स्थानीय इकाई द्वारा जालामऊ रहीमाबाद पावर हाउस लखनऊ से जनपद हरदोई तहसील संडीला के अंतर्गत पवाया, पुनांई, चकला, बिलारा भगवंतापुर, कटीयार,रैकवारखेडा, गदीयाखेडा, कल्यानपुर आदि गांव में विद्युत सप्लाई की जा रही है । तथा इसी लाइन से लखनऊ से प्लाई फैक्ट्रियां को भी चलाई जा रही है । जालामऊ पावर हाउस से मलिहाबाद माल पावर हाउस तक 33000 केवी की जो लाइन डाली गई है उसकी गुणवत्ता ठीक ना होने के कारण आए दिन खराब होती रहती है । जिसको ठीक होने में 15 से 20 घंटे का समय लग जाता है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है । और मीटर जल जाने के संबंध में भी इससे पहले ज्ञापन दिया गया था । उसकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया । उल्टा उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी का आरोप लगाया जाता है यूनियन के पदाधिकारियो ने ज्ञापन के माध्यम से हो रही अवैध वसूली व विद्युत चोरी को लेकर गंभीरता से जांच करते हुए अधिशासी अभियंता जलामऊ रहीमाबाद लखनऊ को ज्ञापन सौंपा । यदि 10-10-2025 तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आगामी 13.10-2025 को भारी तादाद में संगठन के पदाधिकारियो द्वारा जालामऊ पावर हाउस का घेराव किया जाएगा।
