श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बड़ा हमला हुआ है। ख़़बरों के अनुसार जहॉं हममला हुआ वह स्थान मिनी स्वटिजरलैण्ड के नाम से भी जाना जाता है । यहॉं हमेशा से पर्यटकों की भारी भीड़़ लगी रहती है। इसकी खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ खींचती है । मंगलवार को इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। घटनास्थल पर मेडिकल टीम भी पहुंच गई है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इसे हाल के वर्षों में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया सबसे बड़ा हमला बताया है। हमले में 26 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
घायलों को अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने संवाददाताओं को बताया कि अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है. तीन लोगों की स्थिति अब ठीक है. जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्होंने तीन और घायलों की जानकारी दी और कहा कि इनमें से एक को श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। पर्यटकों ने बताया है कि अचानक हुई फ़ायरिंग की वजह से अफ़रा-तफ़री मच गई और हर कोई रोते-चिल्लाते हुए यहां-वहां भागने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘इस जघन्य घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा‘‘।
ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब घाटी में टूरिस्ट सीजन पीक पर है।
पहलगाम पर्यटकों में काफी लोकप्रिय स्थान है। अपने हरे-भरे घास के मैदानों और झीलों की वजह से हर साल यहां काफी पर्यटक आते हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं. आगंतुकों पर ये हमला एक घिनौना काम है‘‘।
उन्होंने लिखा, हताहतों की संख्या का अभी पता किया जा रहा है. इस वक़्त मैं इसके ब्योरे में नहीं जा रहा हूं. स्थिति स्पष्ट होते ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी. कहने की ज़रूरत नहीं है कि हाल के दिनों में नागरिकों पर जो हमले हुए उनमें ये सबसे बड़ा हमला है।
Current Media