नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद ने राजनीतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम से मशहूूर कवि मोहम्मद इकबाल से जुड़ा एक अध्याय हटाने के लिए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया । वैधानिक निकाय के सदस्यों ने इसकी पुष्टि की. अविभाजित भारत के सियालकोट में 1877 में जन्मे इकबाल ने प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ताॅं हमारा …..‘ लिखा था। अधिकारियों ने कहा कि ‘आधुनिक भारतीय राजनीतिक विचार‘ नाम का अध्याय बीए के छठे सेमेस्टर के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मामला अब विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के समक्ष पेश किया जाएगा, जो अंतिम निर्णय लेगी। अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने कहा, “राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में बदलाव के संबंध में एक प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव के अनुसार, इकबाल पर एक अध्याय था, जिसे पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए छात्रों को सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करायी जानी चाहिए जिससे वह उन सभी मशहूर व्यक्तित्वों के बारे में जान सके। इकबाल का शायर के रुप में बड़ा योगदान है जिसको पढ़ने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए ।
