नई दिल्लीः जबसे भाजपा सरकार ने नये संसद भवन के उद्घाटन का एलान किया तबसे लागतार विपक्ष सरकार पर हमलावर है । विपक्ष द्वारा लगातार इस बाता को उठाया जा रहा है कि नये संसद भवन की क्या ज़रुरत है । लगभग 19 पार्टियों ने तो उद्घाटन का बहिष्कार तक कर दिया है। विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन पर भी एतराज़ जताया है और नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाने की बात कही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार यानी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि देश के पास पहले से संसद भवन है। ऐसे में नया संसद भवन बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
जब यह बनना शुरू हुआ था तब भी मुझे यह ठीक नहीं लगा था, क्योंकि देश में अन्य विकास के कार्य हैं। सरकार को संसद भवन बनाने की जगह देश में अन्य विकास के काम करने चाहिए थे। हमारे देश में संसद भवन है, उसी में कुछ सुधार कर उसे आधुनिक बना देना चाहिए था। नया भवन बनाने की जरूरत नहीं थी। नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो लोग शासन में हैं वो सारा इतिहास बदलने में लगे हैं.नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए बिहार में जातिगत जगगणना कराने की बात कही। नीतीश कुमार ने कहा कि जातिगत जनगणना केंद्र सरकार को करानी चाहिए और बिहार में इस पर रोक नहीं लगानी चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र की मोदी सरकार साथ नहीं दे रही है। नोटबंदी और अब 2000 के नोट वापस लेने के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा है।