लखनऊ । पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद से जीते हुए उम्मीदवारों को अभी तक शपथ नहीं दिलवाई गई थी जिसके कारण उनको जिम्मेदारी नहीं मिल पा रही थी । उसी सिलसिले में अब जीते हुए उम्मीदवारों को पूरे प्रदेश में शपथ दिला दी गई जिससे वह अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को तेज़ी से करवा सकें। मलीहाबाद नगर पंचायत में भी सभी 15 वार्डों के सभासदो को एसडीमए द्वारा शपथ दिलाई गई साथ ही कई बार से विजय रही असमत आरा खान को भी शपथ दिलाई गई असमत आरा खान को कई संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया था जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय मतदाता पार्टी भी शामिल है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 शेख सिराज बाबा ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर मुबारकबाद पेश कर स्वागत किया साथ में आरएमपी के राष्ट्रीय महासचिव मजहर अली सिद्दीकी एवम् राष्ट्रीय सलाहकार स्वामी सर्वेश साईं ने बधाई पेश की साथ में हाफिज जुबैर अहमद प्रधान मुजासा मोहम्मद आरिफ , नसीम बिल्डर्स,, मो0 शोएब, अब्दुस्सलाम, अरशद अली दिलशाद अली , मो,खालिद, शरीफ मो0 अतीक, गजराज रावत टिकरी हार संजय रावत फरीदीपुर एवम तमाम लोगों ने डॉक्टर सिराज बाबा के साथ शपथ ग्रहण मे शिरकत करी एवम मिठाई बांट कर खुशी व्यक्त की।
असमत आरा पिछले कई वर्षो से मलीहाबाद का प्रतिनिधित्व कर रही है इस कारण उनके ऊपर क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी भी ज्यादा है । असमत आरा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमको फिर से जिम्मेदारी दी है जिसको पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे हमारा उद्देश्य किसी भी भेदभाव के बिना क्षेत्र का विकास कराना ही प्रमुख मुद्दा है ।