Breaking News

अपने नाम के लिए नहीं समाज की मदद के लिए आगे आएं – अनवारुल हक मलिक

लखनऊ। विश्व मानवाधिकर परिषद ने लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूरे देश के अलग अलग राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया । इसके साथ ही नेपाल तथा दुबई से भी संगठन के लोगों ने शिरकत करी । कार्यक्रम का मुख्य उदु्देश्य लोगों को अपने हितों के प्रति जागरुक करना व संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो को पदाधिकारियों के सामने रखना । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई । इसके साथ ही विनय पंचाल ने स्वागत गीत गाया । विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय एडवाईजरी बोर्ड के चेयरमैन अनवारुलक हक ने अपने स्वागत भाषण में जानकारी देते हुए बताया कि किसी के भी साथ कोई दुर्घटना होती है या कोई दुर्भावना पूर्ण कार्य किया जाता है तो विश्व

मानवाधिकार परिषद उसकी लड़ाई लड़ेगी ।

विश्व मानवाधिकार परिषद ने इस वर्ष लगभग 10 हजार लोगों की मदद की है । इस वर्ष 250 से ज्यादा मुकदमे लड़ रही है । विश्व मानवाधिकार परिषद गलत तरीके से मुकदमें में आरोपित लोगों को कानूनी मदद लगातार दे रही है जिससे उनको आरोपमुक्त होने में मदद मिल सके। विश्व मानवाधिकार परिषद लगभग 1000 मुकदमें लड़ चुकी जिससे समाज के दबे कुचले व कमजोर लोगों की मदद की जा सकी है । विश्व मानवाधिकार परिषद ने 5000 लोगों को कपड़े व अन्य ज़रुरत का सामान वितरित किया है । विश्व मानवाधिकार परिषद निशुल्क आईएएस की कोचिग भी करवा रही है । अनवारुल हक ने कहा कि इसमें वहीं लोग आगे आएं जिनका अपना मकसद नाम कमाना नहीं बल्कि समाज की मदद होना चाहिए । दुबई से आये ठाकुर सम्राट सिह ने बताया कि वह शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उनकी तरफ से आधुनिक शिक्षा में देश के बच्चों व युवाओं को मार्ग दर्शन व शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा निशुल्क मदद दी जायेगी । विश्व मानवाधिकार परिषद के वाईस चेयरमैन एडवोकेट मेराज अंसारी ने बताया कि उनका संगठन इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा जिससे समाज के दबे कुचले लोगों को उनके द्वार तक मदद पहुंचाई जा सके ।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने भी पहुॅंच कर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता को काफी लाभ होता है और इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए । कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पूरे देश तथा विदेश से आये लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट एमआर असंारी ने करी व कार्यक्रम का संचालन मो0 आमिर ने किया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा

करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.