Breaking News

“चुनाव आयोग ने की राजनैतिक दलों के साथ बैठक “

लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्यीय टीम 29 फरवरी, 2024 गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचकर लखनऊ में बैठक की। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त श्री अरूण गोयल के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम ने पहले दिन ‘निर्वाचनः बढ़ते कदम’ विषय पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन और शुभारंभ किया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्थाओं तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस व सीपीएफ नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा आयोग ने राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम), इंडियन नेशनल कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोग ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की।
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त श्री अरूण गोयल, आयोग के अन्य सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों को लेकर मण्डल और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पहले उन्होंने ’कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन किया। बैठक में उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने तथा निष्पक्ष, निर्भीक व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयुक्त श्री अरूण गोयल, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू, उप निर्वाचन आयुक्त श्री हिृदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त श्री आर.के.गुप्ता, उप निर्वाचन आयुक्त श्री एम.के.साहू, महानिदेशक श्री बी. नारायण, निदेशक श्री दीपाली मासिरकर, निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, सचिव श्री पवन दीवान और संयुक्त निदेशक श्री अनुज चांडक तथा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झां, श्री प्रवीण कुमार लक्ष्यकार, श्री चन्द्रशेखर, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, श्री कुमार विनीत व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ईद का चांद नज़र आया

लखनऊ । मरकज़ी चांद कमेटी की तरफ से आज चंाद निकलने की घोषणा करी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.