एजेंसी । यरोप के कई शहरों में अचानक से बिजली गुल हो गई जिसमें लगभग 5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं । स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि पूरे देश में बिजली चली गई है। अब वे बिजली बहाल करने और ब्लैकआउट के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “समस्या को जल्दी ठीक करने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.” । समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुर्तगाल , बेल्जियम और फा्रंस में भी बिजली के कट जाने से हालात ख़राब हैं। वहां ट्रैफ़िक लाइट बंद हो गई हैं, लिस्बन और पोर्टाे शहरों में मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं और ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं।
इसी के साथ स्पेन में होने वाले मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी बिजली कटौती के कारण रोक दिया गया है। पुर्तगाल की एयरलाइन टीएपी एयर ने यात्रियों से अपील की है कि वे अगली सूचना मिलने तक एयरपोर्ट न जाएं। काफी फ्लाईट कैंसिल कर दी गई । कुछ जानकार साईबर अटैक की भी संभावना जताई जा रही है । लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है ।
