लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित खेल प्रतियोगिता-2025 के 15वें दिन गिल्ली डंडा खेल का फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला टीम 1 (कप्तान श्री अशोक देसाई) और टीम 14 (कप्तान श्री मेराज खां) के बीच खेला गया।
टीम 1 ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। टीम 14 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 742 फीट का लक्ष्य निर्धारित किया। टीम 1 के खिलाड़ियों ने कप्तान श्री अशोक देसाई के नेतृत्व में बेहतरीन खेल दिखाते हुए चार विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम 1 ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम 14 द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में 20 टीमों के कुल 226 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान बैडमिंटन और रस्साकसी जैसे खेलों का भी आयोजन हुआ, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया।
इस रोमांचक आयोजन को और भी खास बनाने में टीम मैनेजर श्री जमाल सिद्दीकी की जीवंत और उत्साहवर्धक कमेंट्री ने अहम भूमिका निभाई। उनकी कमेंट्री ने दर्शकों को खेल के हर क्षण से जोड़े रखा और प्रतियोगिता को और अधिक रोचक बना दिया।
खेल प्रतियोगिता ने खेल भावना, टीमवर्क और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण, प्रतिभागी और अध्यासितगण उपस्थित रहे।