शाहजहाँपुर । मो0 आफाक। शाहजहॉपुर जनपद में चल रहे अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर , लैब को लेकर खबरे आती रहती हैं। लेकिन स्वास्थय विभाग के अधिकारी व नोडल अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे संस्थान फल फूल रहे हैं। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर एडीएम एफआर अरविंद कुमार व नोडल अधिकारी पीपी श्रीवास्तव के साथ तिलहर में अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर पर पहुंच कर जांच की तो टेक्नीशियन ही डाक्टर के रुप कार्य करता मिला । उससे पूछताछ की गई और डिग्री मांगी गई तो डिग्री लेने के बहाने फरार हो गया। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने कार्यवाई कर अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर को सीज कर दिया।
