शाहजहाँपुर । मो0 आफाक। शाहजहॉपुर जनपद में चल रहे अवैध अस्पताल व अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर , लैब को लेकर खबरे आती रहती हैं। लेकिन स्वास्थय विभाग के अधिकारी व नोडल अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे संस्थान फल फूल रहे हैं। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर एडीएम एफआर अरविंद कुमार व नोडल अधिकारी पीपी श्रीवास्तव के साथ तिलहर में अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर पर पहुंच कर जांच की तो टेक्नीशियन ही डाक्टर के रुप कार्य करता मिला । उससे पूछताछ की गई और डिग्री मांगी गई तो डिग्री लेने के बहाने फरार हो गया। एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने कार्यवाई कर अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर को सीज कर दिया।
Current Media