शाहजहांपुर। मो0 आफाक । शाहजहाँपुर के कमला हॉस्पिटल में डिलिवरी के वक्त जच्चा और बच्चा की जान चली गई । बता दें मोहनगंज निवासी चारु चड्ढा पत्नी मयंक चड्ढा को लेबर पेन के चलते कमला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था,जहाँ पर डिलिवरी के समय जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई,इस बात की जानकारी होते ही परिजनो ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया परिजनों का आरोप था कि ब्रज दीप नर्सिंग होम की डा दीपा सक्सेना की लापरवाही की चलते जच्चा और बच्चा की गई जान । परिजनों ने हंगामे के साथ हॉस्पिटल में भारी भीड़ जमा हो गई परिजन लगातार डा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते नजर आये,वही मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई।

रोते बिलखते परिजन