मलिहाबाद । शहज़ाद अहमद खान। बेखौफ चोरों ने एक बियर शॉप को निशाना बना दो लाख रुपयों की बियर सहित 26 हजार रुपयों की नकदी लेकर चम्पत हो गये। साथ ही शॉप में लगा कैमरे व डीवीआर मशीन भी उठा ले गये।
मलिहाबाद थाने में हरदोई जनपद के थाना बेनीगंज के गुण्डाराव थोक कबूलपुर निवासी बियर शॉप मालिक भोलेन्द्र तिवारी ने दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी बियर की शॉप मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सहिलामऊ के निकट नहर किनारे है। जिसपर सेल्समैन के रूप मे बेनीगंज निवासी लालाराम गुप्ता काम करता है जो वहीं कमरा लेकर रहता है। रविवार बीती रात उक्त सेल्समैन बियर शॉप बंद कर कमरे में सो गया। सोमवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिये बाहर निकले तो देखा कि बियर शॉप का शटर टूटा व खुला पड़ा है। जिसकी ग्रामीणों ने जानकारी सेल्समैन को दी।
बियर शॉप मालिक ने दी गयी तहरीर में लिखा है कि बेखौफ अज्ञात चोरों ने बियर की 63 पेटी जिसमें एक लाख 97 हजार 760 रुपये की बियर व 26 हजार रुपयों की नकदी चोरी कर चम्पत हो गये। मलिहाबाद पुलिस ने बियर शॉप मालिक की तहरीर पर कार्यवाई शुरू कर दी है।
