Breaking News

लखनऊ में 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन तथा मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजकों ने राज्यपाल जी को पुस्तकें एवं पौधे भेंट किए। यह पुस्तक मेला 4 सिंतबंर से 14 सिंतबर तक चलेगा।


राज्यपाल जी ने पुस्तक मेला परिसर में पुस्तकों का अवलोकन करते हुए न केवल अपनी रुचि दिखाई, बल्कि स्वयं भी कुछ विशेष पुस्तकें खरीदीं। उन्होंने प्रकाशकों और विक्रेताओं से संवाद स्थापित कर पुस्तकों के महत्व और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
यह ’राष्ट्रीय पुस्तक मेला विजन 2047 – विकसित भारत, विकसित प्रदेश’ की थीम पर आधारित था। मेले में पाँच दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित प्रकाशकों एवं संस्थानों के लगभग सवा सौ स्टॉल लगे हैं। जिनमें राजकमल, लोकभारती, वाणी, भारतीय ज्ञानपीठ, प्रभात, सस्ता साहित्य मंडल, प्रकाशन संस्थान, दिव्यांश और सेतु प्रकाशन जैसे नामचीन प्रकाशकों की उपस्थिति रही। मेले में हिंदी, अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषाओं की हजारों पुस्तकें उपलब्ध थीं।
इस अवसर पर पुस्तक मेला समिति के मनोज सिंह चंदेल, आकर्ष चंदेल, टी. पी. हवेलिया, आस्था ढल, आकर्षक जैन, सांस्कृतिक प्रभारी ज्योति किरण रतन, मीडिया प्रभारी राजवीर रतन, यू. पी. त्रिपाठी सहित अनेक लेखक, पुस्तक प्रेमी एवं प्रकाशन संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

दिल्ली में बाढ़ से बढ़ती परेशानियॉं

नई दिल्ली । खबरों के अनुसार गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली के पुराने रेलवे पुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.