लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज संत गाडगे ऑडिटोरियम संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम “सावन“ में सम्मिलित हुईं ।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मालिनी अवस्थी ने राज्यपाल जी को अपनी स्वर-लिखित पुस्तक “चंदन किवाड़“ भेंट स्वरूप प्रदान की तथा सावन पर आधारित लोकगीतों की सशक्त प्रस्तुति देकर पारंपरिक भावनाओं को स्वरबद्ध किया गया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने कहा कि जब महिलाएं मंच पर इतने आत्मविश्वास के साथ कला प्रस्तुत करती हैं, तो देखकर खुशी होती है।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में कल आयोजित नाट्य मंचन “हमारे राम“ का भी उल्लेख किया, जिसमें वह स्वयं सम्मिलित हुई थीं। उन्होंने कहा कि रामायण से चरित्र निर्माण की सीख मिलती है, जो आज के समाज में अत्यंत आवश्यक है। बच्चों, युवाओं और परिवारों को ऐसे चरित्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डॉ० विद्या विन्दु सिंह, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती मांडवी सिंह, संगीत प्रेमी गण सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।