रांची । पिछले कुछ दिनांे से झारखंड के मुख्मंत्रत्री हेमंत सोरेन को लेकर तरह तरह की खबरें चल रही थीं वहीं कुछ बीजेपी नेताओं ने उनके गुमशुदा होने के पोस्टर भी लगा दिये थे । अब खबर यह है कि झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं के मुताबिक हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गठबंधन के विधायकों ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है। 67 साल के चंपई सोरेन सरायकेला के विधायक हैं। वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं। सत्ताधारी गठबंधन के पांच विधायकों ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। सत्ताधारी गठबंधन के मुताबिक उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है और 43 विधायकों के दस्तख्त की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी गई है।
त्यागपत्र की पुष्टि करते हुए कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने बताया कि हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्ताधारी गठबंधन ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुना है। झारखंड की राजधानी रांची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद आलमगीर आलम ने बताया, “ हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हमारे गठबंधन ने चंपई सोरेन जी का नाम नेता के रूप में पेश किया है। 43 विधायकों के हस्ताक्षर का पत्र हमने दिया है. हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल ने अभी शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पहले आपके पेपर को देख लेंगे फिर आपको समय देंगे.”।