Breaking News

मुर्गी ने करा चमत्कार, दिया नीला अंडा , वैज्ञानिक हैरान

कर्नाटक । क्या कभी किसी ने सोचा या देखा है कि कोई आम मुर्गी नीला अंडा देगी । यह चम्त्कार हुआ जिससे पूरे क्षेत्र लोग हैरान हैं और वैज्ञानिकों के लिए भी यह रिसर्च का विषय है । जैसे किसी परिवार के लोग बेसब्री से बच्चे के जन्म का इंतज़ार करते हैं, उसी तरह कर्नाटक के एक गांव में पशु चिकित्सकों की टीम को इंतज़ार है- एक मुर्गी के अंडा देने का। यह बात सुनने में अजीब लग सकती है लेकिन पशु चिकित्सक मुर्गी के अंडा देने का इंतज़ार ऐसे ही कर रहे हैं। लेकिन यह मुर्गी भी असामान्य है।
इस मुर्गी ने अपने मालिक को तब चौंका दिया जब कथित तौर पर इसने एक ‘‘नीला अंडा‘‘ दिया।
कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काम करने वाले सैयद नूर ने बताया, दो साल पहले वह एक छोटे चूज़े के रूप में इसे ख़रीदकर लाए थे। शनिवार को इसने एक सफे़द अंडा दिया जैसा पिछले दो साल से हर दिन देती आ रही है। लेकिन सोमवार को, इसने नीला अंडा देकर सबको चौंका दिया ।
लेकिन नूर दावा करते हुए कहते हैं कि उनकी मुर्गी ने पिछले दो सालों में हर दिन अंडा दिया है। इस असामान्य रंग के अंडे की जानकारी इलाक़े में फैलने लगी जिसके बाद कई लोग इसे देखने के लिए दावणगेरे ज़िले के चन्नागिरी तालुक के नेल्लोर गाँव में सैयद नूर के घर पहुंचने लगे।
मोहम्मद नदीम फ़िरोज़ बीदर ज़िले की कर्नाटक वेटरिनरी, एनिमल एंड फ़िशरीज़ यूनिवर्सिटी में मुर्गीपालन विज्ञान के पूर्व प्रोफ़ेसर हैं। दावणगेरे ज़िले के चन्नागिरी तालुक में पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग में सहायक निदेशक डॉक्टर अशोक कुमार जीबी कहते हैं, मैना जैसे क़रीब 10 से 15 पक्षी हैं जो नीले रंग के अंडे देते हैं। वो कहते हैं, लेकिन ये नीला अंडा एक दुर्लभ मामला है, भारत में ये असामान्य है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की केन-बेतवा परियोजना बनेगी बुंदेलखंड की जीवनरेखा- राज्यपाल

ललितपुर। सूरज राजपूत । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.